logo

आयुष्मान अभियान के अंतर्गत चॉइस सेंटरो में कार्ड बनाने की प्रक्रिया पुनः शुरू

धमतरी।भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जिले के अनुमति प्राप्त चॉइस सेंटर में  पात्र हितग्राहियों का पात्रता अनुसार आयुष्मान कार्ड पंजीयन सह बनाने का काम 30 अप्रैल तक संचालित था। परंतु कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए इस कार्य को स्थगित किया गया था। इसे अब पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी 31 अगस्त 2021 तक इसे पुनः प्रारंभ करने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है। ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन नहीं करवाए हो वे अपना राशन कार्ड का आधार कार्ड लेकर नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं।जिससे हितग्राही आपातकालीन अथवा जरूरत के आधार पर जिले, प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर पंजीकृत अथवा सूचीबद्ध शासकीय निजी अस्पताल मैं भर्ती होकर 50हजार या 5 लाख प्रति वर्ष स्वास्थ्य लाभ लेकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

8
14676 views
  
1 shares